मीटिंग
13.2.2023 ko ज़िला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यों के साथ निकुंज हॉल में बैठक की गई।
बैठक में सभी सदस्यों से नुमाइश को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव माँगे गये। साथ ही बहुत सुंदर कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में नुमाइश की डाक्यूमेंट्री दिखाई गई। कई सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति से स्टेज की शोभा और बढ़ाई। बैठक के बाद सभी के लिये स्वादिष्ट नाश्ते और खाने की व्यवस्था रखी गई।
आज @dmbulandshahr महोदय की अध्यक्षता में जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।आगामी 10 मार्च से 7 अप्रैल 2023 तक प्रदर्शनी के आयोजन पर सहमति एवं आयोजन से संबंधित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।@kuldeep_iasup @SatyaPrakas_PCS pic.twitter.com/ksHDoVIlEa
— Jila Pradarshani Bulandshahar (@JilaPradarshani) January 18, 2023